Monsoon In India: दक्षिण-पश्चिम मानसून (South West Monsoon) ने सोमवार को अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar) द्वीप समूह में दस्तक दी जो चार महीने लंबी चलने वाली मौसमी बारिश की शुरुआत का संकेत है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ये जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आसपास के इलाकों में दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के मजबूत होने के कारण बारिश हो रही है.
आईएमडी ने एक बयान में कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्से पूरे अंडमान द्वीप समूह के अलावा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं.
Southwest Monsoon has advanced into some parts of South Bay of Bengal, most part of Andaman
Nicobar Islands and Andaman Sea today, the 16th May, 2022.@ndmaindia @moesgoi
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 16, 2022
गरज और तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश
बयान के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान लक्षद्वीप और उत्तरी तमिलनाडु तट पर चक्रवाती परिसंचरण की उपस्थिति के चलते केरल, तटीय और दक्षिण कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में गरज और तेज हवाओं के साथ व्यापक वर्षा होने की उम्मीद है.
केरल में कब पहुंचेगा मानसून ?
मौसम विभाग ने कहा कि तमिलनाडु में सोमवार से बुधवार तक और अगले दो दिनों में लक्षद्वीप क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है. पिछले हफ्ते मौसम विभाग ने कहा था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 27 मई तक केरल पहुंचने की उम्मीद है जो कि एक जून की अपनी सामान्य शुरुआत की तारीख से पांच दिन पहले है.
SCO Meets In Delhi: एससीओ की आंतकवाद विरोधी बैठक में अफगानिस्तान के हालात पर हुई सबसे अधिक चर्चा